Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमंत्री के करीबी पर अवैध कब्जे का आरोप

मंत्री के करीबी पर अवैध कब्जे का आरोप

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सरदार खां निवासी पत्रकार आनंद भान ने अन्य पत्रकारों के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि उनके मकान पर मत्री के एक करीबी व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आनंदभान ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

एसपी को दिये गये पत्र में मोहल्ला सरदार खां निवासी आनंदभान शाक्य ने कहा है कि थाना मेरापुर के ग्राम नदौरा निवासी शिवकुमार यादव पुत्र सिलेटी सिंह व उनके अनेक हथियारबंद साथियों के द्वारा मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। थाना पुलिस ने हस्तक्षेप के कारण कब्जा नहीं हो सका। उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम राजेन्द्र नगर स्थित पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज का लिपिक शिवकुमार स्वयं को मंत्री का खास बताता है।

[bannergarden id=”8″]

आनंद भान व उनके भाइयों को अदालत के आदेश पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने 2 फरवरी 1983 को मकान पर कब्जा दिलवाया था। तब से बराबर पूरे मकान पर कब्जा चला आ रहा है। आनंद भान के पिता स्व0 मौजीराम शाक्य ने इस मकान को नगर पालिका फर्रुखाबाद को स्कूल चलाने को किराये पर दिया था। तब मौजीराम ने किशनपाल व नगर पालिका के विरुद्व लघुवाद संख्या 234 वर्ष 1969 दायर किया था। हाईकोर्ट तक चले मुकदमें में आनंदभान आदि के पक्ष में निर्णय किया गया। आनंद भान ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 22 फरवरी को भी कब्जा किये जाने की धमकी देने की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

आनंदभान शाक्य ने पत्रकारों के साथ पहुंचकर एसपी से गुहार लगायी है कि उनके परिवार की जान माल की सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments