Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहवालात में 63 कैदी भरे जाने से पेशी पर जाने से किया...

हवालात में 63 कैदी भरे जाने से पेशी पर जाने से किया इंकार

sheshan hawalatFARRUKHABAD : जनपद में कैदियों को पेशी पर लाने के लिए पुलिस प्रशासन चकरघिन्नी बना हुआ है। प्रति दिन एक नई मांग कर कैदी हंगामा खड़े कर रहे हैं। बीते दिनों ही कैदियों ने हवालात में साफ सफाई का रोना रोया था जिसको लेकर काफी हंगामा किया गया था लेकिन मंगलवार को कैदियों ने मात्र इसलिए हंगामा कर पेशी पर जाने से ही इंकार कर दिया कि हवालात में 63 कैदी भरे गये थे।

विदित हो कि जनपद में कैदियों के पुलिस हिरासत से भागने एवं शेशन हवालात से भागने का पुराना इतिहास रहा है। पिछले दिनों शेशन हवालात से ही 8 कैदी दीवार काटकर भाग गये थे। जिससे पुलिस कैदियों को लेकर काफी चौकसी बरत रही है। वहीं कैदी आये दिन किसी न किसी बात को लेकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। बीते दिनों ही कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला जज ने हवालात में ही कोर्ट मोहर्रिर व पुलिस को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन इससे भी कैदी संतुष्ट दिखायी नहीं दे रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

बीते दिनों कैदियों ने हवालात में गंदगी होने की भी शिकायत की थी। जिसके बाद हवालात में साफ सफाई के साथ ही रंगाई पुताई भी करवा दी गयी। हवालात में पानी इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी है। लेकिन मंगलवार को शेशन हवालात में बंद कैदियों ने फिर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र सिंह एवं फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। जिस पर कैदियों ने कहा कि शेशन हवालात में 63 कैदियों को बंद किया गया है। जिससे वह लोग पेशी पर नहीं जायेंगे। जिस पर क्षेत्राधिकारी व फतेहगढ़ कोतवाल ने कैदियों को काफी समझाने का प्रयास किया। सीओ ने कहा कि यदि वह लोग पेशी पर नहीं जायेंगे तो उनके मुकदमें लंबित पड़े रहेंगे। जिससे उन्हें पेशी पर जाना चाहिए। लेकिन कैदियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments