माघ पूर्णिमा पर हजारों भक्तों ने लगायी गंगा में डुबकी, कल्पवासी घरों को लौटना शुरू

Uncategorized

GANGA1फर्रुखाबाद: एक माह तक चले माघ मेला के आज अंतिम दिन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट घटियाघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान लोगों में गंगा को पहनावा पहनाने, सत्यनारायण की कथा करवाने, कन्याओं को भोज कराने की श्रद्धालुओं में होड़ दिखी।

रामनगरिया का नाम लेते ही भक्तों में गंगा के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ जाता है। मान्यता है कि गंगा की पवित्र स्थली रामनगरिया में एक माह तक कल्पवास कर गंगा स्नान करने वालों के समस्त पाप गंगा में धुल जाते हैं। इतना ही नहीं पाप हरिणी गंगा स्नान से व्यक्ति रोग दोषों से मुक्त हो जाता है। इसी मान्यता व श्रद्धा का सैलाव मन में लिये माघ मास में पूरे माह संत, महात्माओं के अलावा ग्रामीण अंचलों GANGA4 GANGA3 GANGA2से आये हजारों श्रद्धालु गंगा तट पर डटे रहे। वहीं माघ पूर्णिमा पर अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाव देखते ही बनता था। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर दान पुण्य इत्यादि कर अपने को धन्य किया। लोगों ने गंगा तट पर साधु संतों को भोज कराया। ग्रामीणों में सत्यनारायण की कथा करवाने, गंगा को पहनावा पहनाने एवं कन्याओं को भोज कराने की भारी होड़ रही। वहीं आखिरी दिन दुकानदारों ने भी मेले में भीड़ उमड़ने का पूरा फायदा उठाया। दुकानदारों ने अपनी वस्तुएं औने पौने दामों में बेची तो वहीं झूला व सर्कस में भी काफी भीड़ देखी गयी। जहां पर मात्र 10 मिनट में सबकुछ दिखाकर रुपये एठने का खेल बखूबी देखा गया। मेले में चोर उचक्कों व शोहदों ने भी जमकर हाथ साफ किये।

[bannergarden id=”8″]

घर वापसी को कल्पवासियों ने समेटी झोपड़ियां
एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करने वालों ने माघ माह के अंतिम दिन पूर्णिमा स्नान के बाद अपनी झोपड़ियों इत्यादि को समेटना शुरू कर दिया। सैकड़ों कल्पवासी ट्रैक्टर इत्यादि में अपना सामान भरकर सोमवार को ही चले गये। अधिकतर कल्पवासियों ने अपनी झोपड़ियां समेटना शुरू कर दी। वहीं दुकानदारों का मानना है कि अभी आठ दिन तक आराम से मेला चलता रहेगा। यदि बीते वर्षों के अनुसार सबकुछ रहा तो उनकी दुकानदारी अगले आठ दिन तक अच्छी खासी होती रहेगी। अभी तक मात्र कल्पवासी ही मेला में आ रहे थे। लेकिन जिन लोगों को प्रदर्शनी इत्यादि देखने का शौक है वह लोग अब मेले में आयेंगे। इसके अलावा गंगापार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा मेला खत्म होने के बाद ही खरीददारी करने का पुराना रिकार्ड रहा है। जिससे अगले 8 दिन तक तो मेला अच्छा चलेगा।