Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमेला रामनगरिया: युवती को बुरी नियत से सर्कस के पीछे दबोचा

मेला रामनगरिया: युवती को बुरी नियत से सर्कस के पीछे दबोचा

sohadaफर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में भीड़ बढ़ते ही युवतियों से छेड़छाड़ व चोरी की घटनायें बढ़ गयी हैं। बीती रात अपने भाई के साथ मेला रामनगरिया आयी युवती को कुछ शोहदे सरकस के पीछे उठा ले गये व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस शोहदे को पकड़कर थाने ले आयी।

जनपद हरदोई हरपालपुर निवासी अंकित अपनी बहन कुमकुम के साथ रामनगरिया मेला देखने आया था। बीती रात लगभग 10 बजे वह व उसकी बहन झूले के पास खड़े थे तभी छः-सात युवक उसके पास आये व मारपीट करने लगे। अंकित ने विरोध करना चाहा लेकिन उसे शोहदों ने पीटते हुए उसकी बहन को झूले के पीछे बुरी नियत से उठा ले गये। उसी समय झूले के पीछे से होमगार्ड धर्मपाल निवासी हCHORरपालपुर अपने बहनोई का ट्रैक्टर साइकिल स्टैंड से निकलवाने जा रहा था। कुमकुम की चिल्लाने की आवाज सुन धर्मपाल आगे बढ़ा लेकिन अकेले होने के कारण वह वापस आकर मनोरंजन चौकी से फोर्स को साथ लेकर गया व लड़की को छुड़ा लाया। पुलिस ने शोहदा रवी जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया। रवी जाटव ने बताया कि वह हाथीखाना मोहल्ले का रहने वाला है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मेला देखने आया था।

[bannergarden id=”8″]

वहीं मेला रामनगरिया में चाट पकौड़ी की दुकान लगाये नेमकुमार पुत्र रामलाल की दुकान से गुल्लक उठाकर भागी बधौली निवासी पूजा पत्नी सरवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूजा की सास  शिवप्यारी व ससुर राजकुमार व अंकित पुत्र विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया। जिनके पास से मेले से चुराये गये लोगों के कपड़े व रुपये भी बरामद किये गये। पूजा के पास से 900 रुपये व अन्य सामान मिला।

वहीं दूसरी घटना में एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में अमेठी जदीद निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामनिवास को पकड़ लिया। जिसको पुलिस बाद में थाने ले आयी।

 

Most Popular

Recent Comments