Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबिना समस्या सुने जाम को चीरकर निकल गयी मजिस्ट्रेट की गाड़ी

बिना समस्या सुने जाम को चीरकर निकल गयी मजिस्ट्रेट की गाड़ी

sdmफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया ढिलावल में खडन्जा बिछाने को लेकर उग्र हुए विवाद में गुस्साये ग्रामीणों ने गढ़िया मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके से निकल रहे उप जिलाधिकारी की गाड़ी भीड़ को चीरकर निकल गयी और अपनी फरियाद लिए खड़े ग्रामीण मुहं ताकते रर गये।

सीमा विवाद की समस्या पुलिस विभाग में तो अक्सर देखने को मिल जाती है लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारी भी इस तुच्छ भावना से ग्रसित हो जाये ंतो आम जनता का तो भरोसा ही उठ जायेगा और शिकायत करें भी तो किससे। उनकी शिकायत कौन सुनेगा। यह सवाल उस समय उन ग्रामीणों के दिमाग में जरूर कौंध रहे थे जब नीली बत्ती लगी उपजिलाधिकारी की गाड़ी वहां से गुजरी जहां ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर जाम लगा रहे थे। गाड़ी को आता देख कुछ उम्मीद जगी कि साहब आ गये अब समस्या का समाधान हो जायेगा। लेकिन साहब थे कि ग्रामीणों को चकमा देकर भीड़ को चीरते हुए अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गये और भीड़ उनका मुहं ताकती रह गयी। उपजिलाधिकारी चाहते तो भीड़ उनके आश्वासन पर ही जाम खोल सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और किसी अधिकारी को मौके पर भेजने का आश्वासन देकर वहां से निकल लिये। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और लाठी चार्ज हुआ।

[bannergarden id=”8″]

थानाध्यक्ष ने लाठी चला रहे दरोगा को हड़काया
जाम लगने की सूचना मिलने के कुछ समय बाद थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही खाकी ने अपना खौफ जनता पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और तड़ातड़ लाठियां भांजना शुरू कर दीं। तभी अचानक पुलिस की नजर मीडियाकर्मियों पर गयी तो उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मौके पर लाठी चला रहे मऊदरवाजा थाने के दरोगा रामनरेश को थानाध्यक्ष हरपाल सिंह ने जमकर हड़का दिया और कहा कि मेरी बगैर इजाजत के तुम्हें लाठी चलाने का आदेश किसने दिया। इसके बाद मामले को बातचीत से हल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments