Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedखडन्जे को लेकर तमंचे तने, ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने किया...

खडन्जे को लेकर तमंचे तने, ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

police1grameen2grameen3harpal singhpolice2FARRUKHABAD: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया ढिलावल में प्रधान द्वारा बिछवाये जा रहे खडन्जे की जमीन को अपनी जमीन बताकर ग्राम सभा के ही कुछ लोगों ने विरोध कर दिया और खडन्जा उखाड़कर ईंटें नाले में फेंक दी। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीणों पर तमंचे तान दिये। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने गढ़िया ढिलावल मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर ताबड़तोड़ लाठी चार्ज कर दिया।

गढ़िया के प्रधान वेदराम की तरफ से गांव में खडन्जा बिछाने का काम चल रहा था। पुराने खडन्जे को मुख्य मार्ग में जोड़ने के लिए प्रधान ने मिट्टी इत्यादि डलवाकर ईंटें    बिछवाने का काम शुरू कर दिया। ढिलावल गांव के रवेन्द्र, गौतम, जयसिंह, धर्मेन्द्र आदि लोग आ गये और बिछाये जा रहे खडन्जे को रोक कर कहा कि यह जमीन उनकी है। यह कहते हुए खडन्जे की ईंटें उठाकर नाले में फेंकने लगे। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तेा तकरीबन एक दर्जन दबंगों ने विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद की स्थिति बढ़ी तो गांव के ही शिवनंदन पुत्र फकीरेलाल से कुछ ज्यादा ही झड़प हो गयी। जिसके बाद दबंगों ने शिवनंदन पर तमंचे सीधे कर दिये। जिससे गांव में भगदड़ मच गयी।

[bannergarden id=”8″]

आक्रोषित ग्रामीण रामरतन शाक्य, रामदास शाक्य, प्रेम सिंह, बीरपाल, बृजेश राजपूत, शिवनंदन, सुरेशचन्द्र, छोटेलाल, भूरे शाक्य, समरपाल के अलावा अमरावती देवी, गीतादेवी, फूलादेवी, चम्पादेवी, रामबेटी, देवकी, कांती, कुसमा आदि ने गढ़िया ढिलावल मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। मौका देखकर दबंग लोग खिसक गये। सूचना पर पहुंची थाना मऊदरबाजा पुलिस ने गाड़ी से उतरते ही न्याय की मांग की मांग कर रहे ग्रामीणों की बात सुने बगैर उन पर तड़ातड़ लाठियां चटकानी शुरू कर दी। लाठी चलने से हड़बड़ाये ग्रामीणों में कई चुटहिल भी हो गये। बाद में थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने मामले को सामान्य किया और ग्रामीणों से ही दोबारा खडन्जा बिछवा दिया गया।

प्रधान वेदराम ने बताया कि उन्होंने खडन्जे की पैमाइस के लिए लेखपाल कोतवाल सिंह को पूर्व में ही सूचना दे दी थी। लेकिन वह नहीं आये। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments