Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमिस्टर फर्रुखाबाद ने पिलायी पल्स पोलियो की दवा

मिस्टर फर्रुखाबाद ने पिलायी पल्स पोलियो की दवा

mister farrukhabadफर्रुखाबाद: रविवार को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए मिस्टर फर्रुखाबाद अपने एक दर्जन साथियों के साथ हैवतपुर गढ़िया स्थित कालोनी पहुंचे। जहां पर पहले तो लोगों ने पल्स पोलियो की दवा अपने बच्चों को पिलाने से मना कर दिया। लेकिन बाद में समझाने बुझाने के बाद लोगों ने अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलवायी।

[bannergarden id=”8″]

पल्स पोलियो दवा पिलाने के लिए लगाये गये कैम्प में सचिन मिश्रा, अविरल तिवारी, चांदनी वारसी, खुशबू, तृप्ती मिश्रा आदि ने सहयोग कर लगभग 300 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों को टाफी, बिस्कुट, सीटी, टोपी इत्यादि भी वितरित की। अभियान के दौरान सुपरवाइजर प्रेमशंकर मिश्रा, डब्लूएचओ मानीटर शबाब खान भी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments