Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपत्रकार प्रशासन व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी: जिलाधिकारी

पत्रकार प्रशासन व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी: जिलाधिकारी

dm pawan kumarफर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में रविवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सतीश दीक्षित ने कहा कि पत्रकार छोटा या बड़ा नहीं होता, पत्रकार पत्रकार होता है। इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि पत्रकार जनता व प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं इसलिए वह उनका सम्मान करते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार ही वह व्यक्ति होता है जो जनता के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचता है व उसकी हर परेशानी को अधिकारियों तक पहुंचाता है। पत्रकार प्रशासन dmके सहयोगी होते हैं व जनता की आवाज को हम तक लाते हैं।

इस दौरान मंत्री सतीश दीक्षित ने कहा कि पत्रकार बड़े छोटे नहीं होते, पत्रकार पत्रकार होते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े पत्रकार छोटे पत्रकारों का सम्मान नहीं करते। बड़े पत्रकार छोटे पत्रकार को लक्ष्मण समझते हैं लेकिन स्वयं राम नहीं बन पाते। पहले स्वयं राम बनकर देखो। श्री दीक्षित ने कहा कि पत्रकार की बहुत जिम्मेदारियां होती हैं, पत्रकार अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करें, हम उन्हें सम्मान करते हैं।

[bannergarden id=”8″]

उप जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार हमारा पूरा सहयोग करते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि पत्रकार के बिना जन समस्यायें हल नहीं होती, क्योंकि यह एक नारद मुनी का कार्य करते हैं। पहले नारद जी स्वर्ग में इधर से उधर की करते थे, अब वही कार्य पत्रकार करते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments