Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबसपाइयों ने संगठन मजबूत करने और चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

बसपाइयों ने संगठन मजबूत करने और चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

thakur jaybeer singh1FARRUKHABAD: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने अपने नेकपुर स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया। बैठक में कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में हवा भरी।

बैठक में बोलते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा सरकार ही दिल्ली की सीट पर पहुंचेगी। वर्तमान प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त चल रही है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार बिलकुल ही निष्क्रिय नजर आ रही है। जनता उत्पीड़न का शिकार हो रही है। जिसका जबाव प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में प्रदेश सरकार को दे देगी।

[bannergarden id=”8″]

बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियां नहीं वल्कि उसके लिए पूरी तरह से जुट जाने की बात पर चर्चा हुई। बसपा के सदस्य बनाने को लेकर भी जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी गयीं।

इस दौरान जोनल कोआर्डीनेटर कानपुर मण्डल अजय भारती, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां, जिलाध्यक्ष अजय भारती सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments