Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedलुईस ने रेल मंत्री से मांगी दिल्ली के लिए कालिंदी के अतिरिक्त...

लुईस ने रेल मंत्री से मांगी दिल्ली के लिए कालिंदी के अतिरिक्त एक और ट्रेन

luiesफर्रुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद लोकसभा चुनाव पास आते ही जनपद के प्रति कुछ गंभीर दिखायी दे रहे हैं। 18 फरवरी को पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद व उनके पति जनपद के सांसद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रेल मंत्री से संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में रेल यातायात को विस्तार देने की मांग की है। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने श्री खुर्शीद व उनकी पत्नी को आश्वासन दिया है कि अगले रेल बजट में उनके क्षेत्र के लिए एक नई ट्रेन का प्रयास किया जायेगा।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा मांग उठायी गयी कि फर्रुखाबाद और दिल्ली के लिए एक मात्र कालिन्द्री एक्सप्रेस है जो फर्रुखाबाद के व्यावसायिक विकास के लिए काफी नहीं है। एक और नई ट्रेन इस रूट पर चलवायी जाये। इसके साथ ही छपरा एक्सप्रेस का फतेहगढ़ स्टेशन पर भी ठहराव किया जाये। पखना रेलवे स्टेशन को संकिसा बौद्ध धर्म स्तम्भ स्टेशन के रूप में सौंदर्यकरण कराया जाये। मगध एक्सप्रेस को दिल्ली से फर्रुखाबाद पुनः चालू कराया जाये। पूर्व प्रस्तावित गरीब रथ ट्रेन को भी बजट में शामिल करने की मांग की गयी।

[bannergarden id=”8″]

पटना मथुरा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलायी जा सकती है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हो सकेगी। इसके साथ ही लुईस खुर्शीद ने फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर को सीधे रेल लाइन से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन बिछाने की भी मांग की है। कानपुर फर्रुखाबाद कासगंज मथुरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के सर्वेक्षण में गति लाने एवं फर्रुखाबाद रेलवे प्लेटफार्म का सौन्द्रीयकरण कराने की मांग की है।

जिससे अब प्रतीत हो रहा है कि श्री खुर्शीद व उनकी पत्नी जनपद की समस्याओं को लेकर चुनाव आते ही काफी गंभीर दिखायी दे रही हैं। यदि श्री खुर्शीद द्वारा मांगी गयीं रेल सुविधाओं को रेल मंत्री अमल में लाते हैं तो जनपद में रेल सुविधा में काफी सुधार की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments