फर्रुखाबाद: कमालगंज थानाध्यक्ष नन्हेंलाल व उनके सहकर्मियों द्वारा एसओजी टीम की हनक दिखाकर क्षेत्र के ग्रामीणों पर जमकर कहर ढाया जा रहा है। बीते दिनों चोरी के आरोप में पकड़े गये सात लोगों को पुलिस ने जमकर मारपीट की। मारपीट में चार ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गये। जिनको लेकर ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व उनके समर्थक पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह के सामने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने नन्हेंलाल के विरुद्व जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
विदित हो कि कमालगंज क्षेत्र के ग्राम ढपलपुर में सोनिया किन्नर के यहां से हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने इलियास उर्फ भूरा, इंतजार, परवेज, कल्लू निवासी ढपलपुर को उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने इन ग्रामीणों की इतनी अधिक पिटायी की कि ग्रामीणों की हालत खराब हो गयी। पिटायी से अन्य ग्रामीणों के भी रोंगटे खड़े हो गये। जिसके बाद ढपलपुर के ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी से न्याय की गुहार लगायी। दो सैकड़ा ग्रामीण महिलायें, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल के नेतृत्व में एसपी का घेराव करने पहुंच गये और पुलिस कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान राशिद जमाल ने ढपलपुर गांव में जो घटना हुई उसका सख्त शब्दों में विरोध किया। राशिद जमाल ने एसओजी की मारपीट से बुरी तरह घायल चार युवकों को भी पुलिस कप्तान के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।
[bannergarden id=”8″]