Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकार खरीदने जा रहे युवकों को बदमाशों ने लूटा

कार खरीदने जा रहे युवकों को बदमाशों ने लूटा

lutereकमालगंज (फर्रुखाबाद): पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज रामगंज निवासी शेरा पुत्र रामप्रसाद राठौर बाइक से फर्रुखाबाद के लिए अपने दो दोस्तों के साथ कार खरदीने जा रहा था। तभी रास्ते में बघार नाले के पास अज्ञात बदमाशों ने रोक कर लूटपाट कर ली। युवक ने गुरसहायगंज वापस जाकर थाना पुलिस को सूचना दी है। गुरसहायगंज पुलिस ने मामला थाना कमालगंज का होने की बात कहकर युवक को टरका दिया।

[bannergarden id=”8″]

शेरा पुत्र रामप्रसाद ने बताया कि वह अपने दोस्त मनोज व जगदीश निवासी गुरसहायगंज के साथ फर्रुखाबाद सेन्ट्रो कार खरीदने जा रहा था। तीनो लोग एक ही बाइक पर सवार थे। लेकिन कमालगंज निकलते ही बघार नाले के पास तीन चार लोग मिले। जिन्होंने बाइक को रुकवा लिया व उसके पास मौजूद 82 हजार रुपये लूट लिये व जमकर मारपीट की। उसके साथी मनोज व जगदीश उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग गये। जब उसे होश आया तो गुरसहायगंज कोतवाली में जाकर सूचना दी। लेकिन पुलिस ने उसे घटना कमालगंज की होने की बात कहकर टरका दिया।सूचना के मुताबिक पीड़ित शेरा ने वापस आकर थाना कमालगंज में मामले के सम्बंध में सूचना दी है।

कमालगंज थानाध्यक्ष नन्हेंलाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, पीड़ित यदि थाने आता है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments