Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआनंद हत्याकाण्ड: बर्खास्त शिक्षामित्र कौशलेन्द्र को एसओजी पुलिस ने उठाया

आनंद हत्याकाण्ड: बर्खास्त शिक्षामित्र कौशलेन्द्र को एसओजी पुलिस ने उठाया

FARJI TEACHERFARRUKHABAD: दबाव में ही सही लेकिन नये पुलिस अधीक्षक के आने के बाद जनपद की पुलिस आनंद हत्याकाण्ड को लेकर कुछ सक्रिय तो नजर आ रही है। जिसके चलते हत्या से सम्बंधित साक्ष्य जुटाने को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस पहले ही दो लोगों को उठा चुकी है। बुधवार को एसओजी ने बर्खास्त शिक्षामित्र कौशलेन्द्र सिंह को भी उठा लिया।

प्रधानाध्यापक आनंद हत्याकाण्ड पुलिस के लिए एक सरदर्द तो बना ही है, साथ ही साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए भी सर का जुआं बनता जा रहा है। कहीं न कहीं फर्जी शिक्षकों के गिरोह को संरक्षण देने का आरोप उन पर लग रहा है। लगे भी क्यों न सारे खुलासे होने के बावजूद भी फर्जी शिक्षकों का बड़ा गिरोह सक्रिय है। जिसके चलते आनंद की हत्या की आशंका बनी हुई है। नये पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के निर्देश पर कई दिनों से शांत बैठी पुलिस अचानक बीते दिन से हरकत में आयी और पहले उसने शिक्षामित्र शशी ओझा फिर बर्खास्त फर्जी शिक्षक राजनरायन शाक्य को पूछताद के लिए पुलिस उठा चुकी है।

[bannergarden id=”8″]

बुधवार को एसओजी पुलिस ने बर्खास्त शिक्षामित्र कौशलेन्द्र सिंह को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।  इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुंच गयी है। खुलासा शीघ्र किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments