Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकप्तान के हडकाते ही खाकी हरकत में

कप्तान के हडकाते ही खाकी हरकत में

फर्रुखाबाद31july: पुलिस कप्तान का इतना जलजला रहता है. की आँखे तरेरते ही सीधे मुंह बात न करने वाले पुलिस कर्मी भीगी बिल्ली बन जाते है. यही नजारा आज फर्रुखाबाद कोतवाली में सुवह देखने को मिला. ट्रेक्टर व अनेकों मजदूरों को लगाकर कोतवाली की गन्दगी साफ़ होने लगी.

कई माह से कोतवाली प्रांगढ़ में बरगद का टूटा पेंड पड़ा था. बीती रात कोतवाली पहुंचे पुलिस कप्तान अखिलेश कुमार ने गन्दगी देखकर नाराजगी जाहिर की उन्होंने आवासों का भी निरिक्षण किया.

जब उन्हें पता चला कि कई बर्षों से हरदोई में तैनात शिव कुमार शर्मा व जालौन में तैनात वीके यादव ने आवास खाली नहीं किया है तो वह चकित रह गए. कार्यालय में हेड मोहर्रिर रामप्रताप सिंह बनियान पहने बैठे थे.

पूछने पर उन्होंने बताया बहुत गर्मी है. कार्यालय का अपटूडेट साफ़ सुथरा रिकार्ड देखकर कप्तान प्रभावित हुये.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments