हथियापुर में दो दुकानों में चोरों ने किये हाथ साफ

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर स्थित दो दुकानों में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर सामान व नगदी साफ कर दी।

चीता मोबाइल, लैपर्ड मोबाइल की नियुक्ति के बाद भी पुलिस प्रशासन चोरी पर लगाम लगाने में अभी तक असफल नजर आ रहा है। जनपद में ऐसा कोई ही दिन गया हो जिस दिन चोरों ने अपनी बाजीगरी न दिखायी हो। बीते सोमवार की रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर स्थित सैफ खां निवासी भीकमपुरा की दुकान है। जिसमें वह मोबाइल इत्यादि बेचने का काम करता है। चोरों ने सैफ की दुकान में नकब लगाकर तीस नये मोबाइल, 25 पुराने मोबाइल, चिप, बैटरी के अलावा 1500 के रिचार्ज के साथ 1500 रुपये भी उड़ा दिये। उसके पड़ोसी चौरसिया मझोला निवासी अनुपम शाक्य के बीज भण्डार पर भी हाथ साफ किया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।