फर्रुखाबाद: आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में 12 दिन बाद जनपद पुलिस हरकत में आती दिख रही है। मंगलवार को आनंद की हत्या में आरोपी एवं 420 के मुकदमें में फरार चल रहे बर्खास्त शिक्षक राजनरायन शाक्य को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि बीते 7 फरवरी को श्यामनगर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एवं प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह को उनके ही तैनाती के विद्यालय रामनगर कुड़रिया से मात्र 200 मीटर की दूरी पर फर्जी शिक्षकों के गिरोह द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के मामले में आनंद प्रकाश सिंह के भाई सुनील कुमार ने फर्जी शिक्षकों, शिक्षक नेताओं सहित 14 लोगों पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में काफी ढिलाई बरत रही थी। बीते दिन शिक्षकों के आंदोलन करने एवं विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा आनंद हत्याकाण्ड का खुलासा करने की मांग करने पर पुलिस थोड़ी बहुत हरकत में आयी। पुलिस ने बीते दिन ही हत्या के मामले में सहबाबाद प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र शशी ओझा को उठाया था।
वहीं हत्या के मामले में आरोपी फर्जी बर्खास्त शिक्षक राजनरायन शाक्य को भी मंगलवार को एसओजी पुलिस ने दबोच लिया है। राजनरायन शाक्य की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब हत्या के मामले में पुख्ता सबूत मिलने की संभावना जतायी जा रही है। राजनरायन शाक्य पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी प्राप्त करने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें भी राजनरायन शाक्य अभी तक फरार चल रहा था।