Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमुफ्त लैपटाप के फार्मों को लेकर शहर में मारामारी

मुफ्त लैपटाप के फार्मों को लेकर शहर में मारामारी

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार द्वारा इंटर मीडिएट पास छात्रों को लैपटाप देने की घोषणा के बाद से ही शहर में आवेदनों को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी काफी मसक्कत के बाद फार्म ले पा रहे हैं। छात्रों की सुविधा के लिये हम यहां फार्म की प्रति संलग्‍न कर रहे हैं। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी यहां क्‍लिक कर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

indexमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंटरमीडिएट छात्रों को लैपटाप देने के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके तहत जनपद में इंटर पास छात्र छात्रायें आवेदन पत्र खरीदने को लेकर भटक रहे हैं। कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही फार्मों का वितरण हो रहा है। तो वहीं जिस विद्यालय में छात्र वर्तमान में पढ़ रहा है उस विद्यालय से भी फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल लैपटाप व टेबलेट पाने के लिए आवेदन करने वाले छात्र फार्म पाने के लिए भटकते नजर आ रहे हैं।

इस सम्बंध में डीआईओएस नंदलाल ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए लैपटाप के फार्म शहर के कुछ चुनिंदा दुकानदारों को उपलब्ध करा दिये गये हैं। फार्म वहीं जमा होंगे जहां वर्तमान में छात्र अध्ययनरत है।

leptap form leptap form1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments