Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआशिक, किन्नर की भतीजी ले उड़ा

आशिक, किन्नर की भतीजी ले उड़ा

फर्रुखाबाद31july: मनचले किन्नर मुस्कान का आशिक उसकी भतीजी व लाखों रुपये लेकर उड़न छू हो गया. अब परेशान किन्नर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर दर भटक राहा है. मुस्कान कोतवाली फर्रुखाबाद के पीछे मंदिर के पास रहता है.

उसने रिपोर्ट दर कराने के लिए इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार को आप बीती सुनाई. उसने बताया की वह तीसरी बार कोतवाली आया है. आज भी उसे शिकायती पत्र लिख कर लाने को कह कर टरका दिया गया. अनपढ़ होने के कारण वह शिकायती पत्र लिखवाने के लिए मुंशी से मिन्नतें करता रहा.

मुस्कान ने बताया की मैंने ५ बर्ष पूर्व बजरिया के युवक रजा जाटव को अपने पास रखकर पाला उसके पिटा टाउन हाल पर जूता गांठते है. राजा बीते दिनों मेरी भतीजी लक्ष्मी को लेकर गायब हो गया है. वह २ लाख के जेवर व ४ लाख की नगदी भी ले गया.

भतीजी फूल बेच कर गुजारा करती थी. भाई मधू स्मैक का नशा करने का आधी है. मुस्कान ने रोते हुए बताया कि राजा लक्ष्मी से राखी बंधवाता था. उसने बहन भाई के रिश्ते को कलंकित किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments