शहर में दो घरों से चोरों ने उड़ाया नगदी व सामान

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद: एक तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा चीता मोबाइल जैसी सक्रिय पुलिस टीम लगाकर अपराध रोकने की कोशिश की जा रही है तो वहीं चोरों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। बीती रात चोरों ने दो घरों से नगदी व सामान उड़ा दिये।

शहर कोतवाली क्षेत्र के असगर रोड निवासी नदीम सिद्दीकी के मकान में शाबिर शमशी किराये पर रहते हैं जो एक टेलीकाम कम्पनी में काम करते हैं। 16 फरवरी की रात शाबिर बूरा वाली गली में रह रहे अपने माता पिता के पास परिवार सहित आ गये थे। तभी चोरों ने उनके घर में सीड़ी लगाकर घुस गये और घर में रखी कलर टीवी, गैस सिलेण्डर व घरेलू वर्तन आदि साफ कर दिये। 17 फरवरी को शाम जब शाबिर घर पहुंचे तो उन्हें घटना के विषय में जानकारी हुई। मामले के सम्बंध में तहरीर शहर कोतवाली में दी गयी।

[bannergarden id=”8″]

वहीं दूसरी घटना रेलवे रोड स्थित नबाव न्यामत खां पूर्वी में रामऔतार गुप्ता के यहां हुई। रामऔतार अपने परिवार के साथ जखैया जात करने के लिए गये थे। मुख्य द्वार पर ताला लटका था। चोरों ने ताला तोड़कर जेबर के साथ-साथ एक हजार रुपये नगद चोरी कर लिये। पुलिस ने इस सम्बंध में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना सत्य साबित होने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।