गणतंत्र दिवस पर स्कूल का छज्जा गिरने की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

Uncategorized

saleemफर्रुखाबाद: ग्राम पंचायत ढिलावल के ग्राम गढ़िया में बीते 26 जनवरी को छज्जा गिर गया था। जिसमें कई बच्चे घायल हो गये। घटना के दोषियों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी आरोपियों को बचाने में जुटे हुए हैं। जिससे घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी जाये।

ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा है कि 10 दिसम्बर को उन्होंने भवन प्रभारी प्रदीप सेंगर द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियंता, जिला समव्यक व बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से घटिया निर्माण की जानकारी देते हुए जांच कराने की मांग की थी। लेकिन जांच से पूर्व ही छज्जा ढह गया व उसमें दबरक बच्चे घायल हो गये। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने सही तरीके से एफआईआर न कराकर दोषियों को बचाने का काम किया है। जिससे इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करायी जाये। जिससे घायल बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान शीलू खां, ओमप्रकाश शाक्य, मनोज चतुर्वेदी, सुनी चौहान, लाल जी मिश्रा, अजय पाल, असलम खां, इन्तजार हुसैन खां, राजीव गौतम, आशाराम, श्रीराम, प्रदीप, मुकेश आदि मौजूद रहे।