दरोगा की पत्नी से लूट के आरोपी बदमाश गिरफ्तार

Uncategorized

aaropiफर्रुखाबाद :  दरोगा श्यामवरन की पत्नी निर्मला देवी के साथ बीते 14 फरवरी को हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दरोगा की पत्नी ने एक बदमाश की पहचान कर ली थी। पुलिस ने दो बदमाशों का चालान कर दिया।

विदित है कि फतेहगढ़ कोतवाली के जेएनवी रोड पर दरोगा की पत्नी निर्मला देवी के कुंडल व हार चार दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर शक की विनह पर अजय कुमार पुत्र समरपाल निवासी ठाकुर जी नगला चांदपुर समेत तीन युवकों को उठाया था। जिनसे कड़ी पूछताछ चल रही थी। पुलिस की पूछताछ में अजय ने अपना गुनाह कबूल करते हुए यह स्वीकारा कि उसने व उसके साथी ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जेबर की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मोहल्ला बाग लकूला निवासी शातिर प्रेमपाल गिहार पुत्र मोहन सिंह गिहार के साथ अजय ने लूट की थी। प्रेमपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लूटे गए जेवर प्रेमपाल के भाई श्रीपाल गिहार के पास हैं। यह लोग अपराधिक घटनायें करते हैं। उसकी भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अजय व प्रेमपाल का चालान कर दिया।