दबंगई को लेकर रोडवेज परिचालक की टिकट मशीन तोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लालदरबाजे के निकट स्थित रोडवेज बस अड्डे पर खाना खा रहे एक परिचालक को दबंगई में एक युवक ने गाली गलौज कर टिकट मशीन तोड़ दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

बीती रात पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के ग्राम कुरिया निवासी रोडवेज परिचालक स्वदेश सिंह इलाहाबाद से बस लेकर बसअड्डे के ही निकट ही भोजन कर रहा था। तभी वहां नितगंजा निवासी संजय मिश्रा भी खाना खाने आ गया। तभी किसी बात को लेकर संजय मिश्रा से परिचालक स्वदेश सिंह का विवाद हो गया। जिस पर गुस्साये संजय मिश्रा ने परिचालक स्वदेश की टिकट मशीन तोड़ दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने परिचालक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली।

चौकी इंचार्जों की तैनाती में फेरबदल
फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल चौकी पर तैनात नरेश बाबू दीक्षित को पुलिस लाइन में पीआरओ बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत शशीकांत दीक्षित को सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बनाया है।