Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराहुल की मार से परेशान होकर डिंपी ने घर छोड़ा

राहुल की मार से परेशान होकर डिंपी ने घर छोड़ा

टीवी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा के माध्‍यम से राहुल की पत्‍नी बनी डिंपी गांगुली घरेलू हिंसा की शिकार हो गई हैं। यह हिंसा कोई और नहीं बल्कि उनके पति राहुल कर रहे हैं। वह डिंपी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। डिंपी ने कहा है कि रोज रोज के मारपीट से तंग आकर वह राहुल का घर छोड़ दी हैं।

डिंपी ने बताया कि गुरुवार को आधी रात में मेरे फोन पर एसएमएस आने के बाद राहुल भड़क गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मेरे सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है। पिटाई से नीले निशान भी पड़ गए हैं। राहुल से झगड़े के बाद मैंने अपने एक दोस्त को फोन किया और सारी घटना बताई। वह मुझे लेने आ गया। इसी दौरान मेरे पिता भी मुंबई पहुंच गए। पिता के साथ डिंपी राहुल के घर गई तथा अपना सुटकेस पैक किया। उनका कहना है कि सुबह चार बजे मैंने राहुल का घर छोड़ दिया।

डिंपी कहती हैं कि सैकंड इयर की परीक्षा देने के लिए उनका बार-बार कोलकाता जाना राहुल महाजन को पसंद नहीं था। डिंपी का कहना है कि जब वह गुस्‍से में होता है तो मारपीट शुरू कर देता है। पिछली बार जब उसने मुझपर हाथ उठाया था तो मैं राहुल की मां को बुलाई थी। इस बात से भी वह गुस्‍सा था कि मां को इस घटना के बारे में क्‍यों बताया। डिंपी कहती है कि यूं तो वह एक अच्‍छा आदमी है लेकिन गुस्‍से में वह नियंत्रण खो देता है। एक बार तो वह गुस्‍से में पिस्‍तौल दिखाकर मुझे धमकी दी थी।

गौरतलब है कि श्रवेता से पहली शादी टूटने के बाद राहुल महाजन ने एक टीवी प्रोग्राम के जरिए मॉडल डिंपी गांगुली को अपनी दुल्हनिया चुना था। शुरु में तो दोनों का रिश्ता ठीक-ठाक चला लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से दोनों में तनाव काफी बढ़ गया था। डिंपी ने राहुल के रिश्‍तेदारों तथा दोस्‍तों से इस मामले को सुलझाने के लिए मदद मांगी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments