एफडीआई व अन्धाधुन्ध बिजली कटौती को लेकर व्यापार मण्डल की रैली

Uncategorized

arunprakash tiwari daduaaफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने कई मुद्दो को लेकर लखनऊ में 19 फरवरी को युवा व्यापार मण्डल की एक मार्च रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एफडीआई सहित अन्य कई मुद्दों का विरोध होगा।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की रैली का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें इस बार युवा व्यापार मण्डल को प्रमुखता दी गयी है। मार्च रैली में एफडीआई, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में अन्धाधुन्ध बिजली कटौती के सम्बंध में प्रदर्शन किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

संजीव मिश्रा बॉबी ने बताया कि प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य, जिले नगर के अध्यक्ष, महामंत्री इस रैली में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्च रैली में बड़ी मात्रा में युवा व्यापारी पहुंचेंगे। जिसके लिए लखनऊ में कई धर्मशालाओं में इंतजाम किये गये हैं।

मार्च रैली लखनऊ के सिद्धनाथ मंदिर से उठेगी, नेहरू फ्रांस, पाण्डेयगंज गल्लामण्डी चौराहा, अमीनाबाद, नजीराबाद, कैसरबाग, लालबाग, हजरतगंज होते हुए गांधी प्रतिमा हजरत गंज चौराहे पर समापन किया जायेगा।