फर्रुखाबाद|30july: कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आज सुबह कानपुर रीजेंसी अस्पताल से दोहरे हत्याकांड के आरोपी वव्वन उर्फ़ अमित दुबे को गिरफ्तार कर लिया.
अदालत ने वव्वन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मुकद्दमे के विवेचक विजय कुमार मिश्र इन्स्पेक्टर को वव्वन से पूंछ-तांछ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं.
श्री मिश्र ने बताया कि वव्वन व् अनुपम के नाम रिवाल्वर रायफल व् दव्वन के नाम बन्दूक व् रायफल के लाईसेंस बताये गए. वव्वन ने बताया है कि भाई अनुपम दुबे ने मेरे नाम लाईसेंस कहाँ से बनबाकर किस दुकान से खरीदे हैं इस बात की जानकारी नहीं है. लाईसेंस व् असलाह भाई अनुपम के पास ही हैं.
आरोपी मामा का नाम सुभाष मिश्रा उर्फ़ नेता उर्फ़ रायफल वाले है. वह मैनपुरी थाना ऐलायू के ग्राम मेरापुर गुजराती के रहने वाले हैं. उनके पास लायेसेंसी रायफल है.
मालूम हो कि हांथीखाना निवासी चन्दन शर्मा ने २९ जून को अपने भाई रज्जन व विनय शर्मा की ह्त्या के मामले में वव्वन, अजय जाटव, पप्पू सिंह व् कल्लू मिश्रा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसी दिन पप्पू व् अजय को पकड़ लिया था.
गोली लगने से वव्वन भी घायल हुए थे. जिनका कानपुर रीजेंसी में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा था. अनुपम व् दव्वन की गिरफ्तारी पर ५,५ हजार रुपये का इनाम घोषित कर चन्दन को सुरक्षा के लिए गनर दे दिया गया है.