एक और भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

Uncategorized

Sarkari NaukariLUCKNOW : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद अभ्यर्थियों को अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती शुरू होने का इंतजार है। प्रदेश में कुल 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसमें कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, कार्यानुभव में प्रत्येक के 13769 पद शामिल हैं।

छह से 14 साल के बच्चों को निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा दिलाने के लिए एक अप्रैल 2010 से निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू किया गया है। इस अधिनियम के अनुसार सौ से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति 35 छात्रों पर एक अध्यापक, एक प्रधानाध्यापक और कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक एवं कार्य शिक्षा के एक-एक अंशकालिक अनुदेशक तैनात किए जाएंगे। इसके तहत 13769 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 41307 अनुदेशकों के पद स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें 11 महीने तक सात हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा। संविदा पर तैनाती के लिए 30 अक्टूबर 2012 की छात्र संख्या के आधार पर सौ से ज्यादा छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चयन किया गया है। ऐसे विद्यालयों की सूची दस फरवरी तक राज्य परियोजना कार्यालय में भेजी जानी है।
[bannergarden id=”8″]
सबसे ज्यादा पद सीतापुर में

अंशकालिक अनुदेशकों के सबसे ज्यादा पद सीतापुर जिले में हैं। यहां 1695 पद घोषित किए गए हैं। हरदोई में 1380, लखीमपुरखीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुल्तानपुर में 1020 और जौनपुर में 1014 पद घोषित किए गए हैं। इलाहाबाद में प्रत्येक वर्ग मे 353 पद रिक्त हैं।

25 फरवरी से होंगे आवेदन

तीनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपने ही जिले में आवेदन करने की छूट दी जा रही है। सभी आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होंगे। सामान्य अभ्यर्थी को दो सौ रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सौ रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके लिए 25 फरवरी से विज्ञापन और आवेदन शुरू हो रहे हैं। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गई है। 23 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। आठ अप्रैल को मेरिट सूची और तीस अप्रैल को काउंसिलिंग कराई जाएगी। 15 मई को तैनाती और 16 मई से 30 जून के बीच अंशकालिक अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। सभी अंशकालिक अनुदेशक एक जुलाई 2013 को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।