Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभौतिकवादी होने के बावजूद अदभुत शक्तियों के मालिक होते हैं आज जन्मे...

भौतिकवादी होने के बावजूद अदभुत शक्तियों के मालिक होते हैं आज जन्मे लोग

uजन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 17 फरवरी को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :दिनांक 17 फरवरी को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। शुभ दिनांक : 8, 17, 26 शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 शुभ वर्ष : 2015, 2024, 2042ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्
जिनकी जन्म तारीख 8, 17, 26 है उनके लिए यह वर्ष काफी कठिनाई भरा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक मामलों में सावधानी रखना होगी। व्यापार-व्यवसाय के मामलों में फरवरी तक जोखिम से बचें। नवीन कार्य योजनाओं में संभल कर चलना होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। आर्थिक मामलों में मिली-जुली स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में सतर्कता रखना होगी। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। शत्रु पक्ष प्रभावहीन होंगे। जुलाई के बाद स्थिति में सुधार पाएंगे।

मूलांक 8 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* गुरु नानक
* जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
* राकेश बेदी
* जावेद अख्तर
* शबाना आजमी
* रवीना टंडन
* सुभाष घई

राशिफल फरवरी 2013 रविवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आपको सैर सपाटा करने की जरूरत है बस अपने खर्चे पर ध्यान दीजिए, बाली सब सही रहेगा. आपका लकी रंग डार्क ब्लू और लकी नंबर 27 है. राज्यपक्ष से लाभ एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लापरवाही हानिकारक हो सकती है। कार्य में आशातीत सफलता मिलेगी।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

आज आप तैयार रहिए क्योंकि आपका खर्चा बहुत होने वाला है. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 16 है. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। नए परिचय फायदेमंद होंगे। संतान से खट-पट हो सकती है। कारोबार में लाभदायी परिवर्तन की संभावना है। धार्मिक यात्रा के योग हैं।

मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope)

आज आप किसी खास के साथ अपना समय बिता सकते हैं. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 2 है. व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आपके उपर काम का दबाव काफी रहने वाला है. आपका लकी रंग लाइट पर्पल और लकी नंबर 14 है. विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे। नौकरी में पदोन्नति व स्थानांतरण के योग बनेंगे।

सिंह राशिफल ( Leo Horoscope)

आज आपका जो भी मन कह रहा है वह कीजिए, किसी की सलाह लेने की जरूरत नहीं है. आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 19 है. पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। विरोधियों से सावधान रहें। परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा।

कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope)

आज अपने परिवार और दोस्तों के लिए समय दे. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 23 है. किसी की आलोचना, नकल न करें। वाहन सावधानी से चलाएं। सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी। भाइयों से खटपट हो सकती है।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज आप अपने रुटिन को फोलो करे, आज आपके जीवन में न कोई अच्छा होगा और न ही बुरा. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 11 है. भाग्योदय के कारण लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा। नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज आपके जो दिल में वह साफ तौर पर कह दीजिए इससे आप काफी खुशी रहेंगे. आपका लकी रंग लाइट ग्रीन और लकी नंबर 28 है. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी। फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी। पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आपको वित्तीय क्षेत्र से लाभ प्राप्त हो सकता है. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 13 है. व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे। गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा। जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आपके काम को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं तो सावधान हो जाइए. आपका लकी रंग स्टील ग्रीन और लकी नंबर 9 है. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें। सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे। भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे। मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है। संतान से सुख मिलेगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज आपका दिन पूरी तरह से मनोरंजन से भरा होगा. आपका लकी रंग स्टील ब्लैक और लकी नंबर 10 है. मौके का लाभ उठा सकेंगे। मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे। जरूरत से ज्यादा संग्रह नहीं करें। व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। पारिवारिक समस्या हल होगी।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज आप कुछ रचनात्मक काम करे इसका आपको लाभ मिल सकता है. आपका लकी रंग क्रीम और लकी नंबर 26 है. कोर्ट-कचहरी के कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अति उत्साह से हानि होने की आशंका है। घर में किसी से विवाद होगा। व्यापार में निर्णय सोच-समझकर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments