Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचोरी कर दलित महिला के कुंडल नोचे

चोरी कर दलित महिला के कुंडल नोचे

फर्रुखाबाद30july: शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाद जेवरात लूट के शिकार पीड़ित दलित परिवार को न्याय देने के वजाय टरका दिया. आवास विकास कालोनी ६/१५८ में किराये पर रहने वाला रामराज जाटव पत्नी ज्ञान श्री भाई शिवमंगल व वच्चो के साथ बीती देर रात कोतवाली में न्याय पाने के लिए डटा रहा.

पंचर जोड़ कर गुजारा करने वाले रामराज ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवशंकर शुक्ला को बताया कि वह रात छत पर सो रहा था. पड़ोस में रहने वाला रिंकू यादव कमरे से रसोई गैस सिलेंडर व तोडिया मोवाइल फोन व् १२०० रूपए निकाल ले गया.

इस बात की चौकी पुलिस से शिकायत करने पर रिंकू के भाई पिंटू माँ बाप आदि ने घर में घुस कर मारपीट की. तथा पत्नी के कुंडल नोच लिए पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से न लेकर मखौल वनाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments