Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedघटियाघाट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से तमंचे के बल पर नगदी लूटी

घटियाघाट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से तमंचे के बल पर नगदी लूटी

Lootफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट स्थित पेट्रोलपम्प के निकट ढावे पर खाना खा रहे टाटा मोबाइल टावर के सिक्योरिटी सुपरवाइजर से उसके ही कुछ विभागीय लोगों ने मारपीट कर तमंचे के बल पर नगदी व एटीएम कार्ड लूट लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

विनीत दुबे निवासी बर्रा कानपुर नगर फर्रुखाबाद जनपद के टाटा मोबाइल टावरों में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। शनिवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे वह घटियाघाट पर स्थित एक ढावे पर खाना खा रहा था। विनीत का आरोप है कि तभी उसके ही कंपनी के इंजीनियर विकास व गार्ड विनय व शैलेन्द्र ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसके बैग में रखे कंपनी के 5700 रुपये के अलावा 13 एटीएम कार्ड भी लूट लिये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। विनीत ने लिखित में तहरीर कोतवाली में दी तो कोतवाली पुलिस ने सुपरवाइजर को टरका दिया।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि विनीत दुबे द्वारा बतायी गयी लूट की बारदात बिलकुल गलत है। विनीत दुबे का अपने साथी विकास व अन्य के साथ लेनदेन का विवाद है। जिसको लेकर यह आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments