Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजेसीवी ने व्यापारियों पर कहर ढाया

जेसीवी ने व्यापारियों पर कहर ढाया

फर्रुखाबाद|29july: प्रशासनिक अधिकारियों ने आज सायं वेहद सख्त रवैया अपनाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर सायं जेसीवी मशीन व् फ़ोर्स लेकर कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचे. उन्होंने नगरपालिका के जेई राम सक्सेना को निर्देश दिया कि नगरपालिका के आगे सभी दुकानों की पटिया व् ऊपर लगे जाल उखाड़ दिए जाएँ. चालक ने जेसीवी मशीन से कानपुर रोड पुल मंडी तक का आबिद निर्माण ध्वस्त कर दिया.

व्यापारी नेता उमेश चतुर्वेदी आदि दर्जनों व्यापारी वहां पहुँच गए. व्यापारियों ने कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ किये जाने का विरोध किया. लेकिन उनकी बात पर कतई ध्यान नहीं दिया गया. कोतवाली से कचहरी रोड तथा फतेहगढ़ चौराहे तक तथा वहां से कचहरी रोड तक जबरदस्त अभियान चलाया गया.

प्रशासन की कड़े रुख के कारण व्यापारी नेता व् दुकानदार मूक दर्शक बनकर सहमे रहे. नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि नाली के आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा. इस दौरान इन्स्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा, सतीश चन्द्र शर्मा फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments