Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहैक हुए फेसबुक के 10 करोड़ एकाउंट्स

हैक हुए फेसबुक के 10 करोड़ एकाउंट्स

इंटरनेसनल के सोशल सर्किल की सरगना फेसबुक के किले में किसे ने सेंध लगा कर वहां के 10 करोड़ खजाने खाली कर दिए हैं। मतलब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं द्वारा अपने प्रोफाइल में डाली गयी सूचनाओं को किसी ने चुरा कर एक ऐसी वेबसाइट में डाल दिया है जहां से ये सारी जानकारियां कोई भी डाउनलोड कर सकता है।

फेसबुक साम्राज्य में घुस कर अपनी सेंधमारी का झंडा फहराने वाला आदमी कोई ऐसा-वैसा शख्स नहीं है। बल्कि बीबीसी कीमानें तो ये एक इंटरनेट सुरक्षा सलाहकार हैं जिन्होने फेसबुक को उसके ग्राहकों की निजी सूचनाओं की सुरक्षा के प्रति चैतन्य करने के उद्देश्य से ये कारनामा कर दिखाया है। अब एक वेबसाइट पर एक साथ प्रकाशित कर दी गई हैं। इन सूचनाओं को कोई भी डाउनलोड कर सकता है।

बीबीसी ने इस आदमी का नाम रॉन वॉउल्स बताया है। रॉन ने एक कोड की मदद से फेसबुक पर मौजूद इन जानकारियों को इकट्ठा कर डाउनलोडिंग के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है। रॉन कहते हैं कि इसका उद्देश्य अपनी सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करना है।

हालांकि फेसबुक का कहना है कि डाउनलोडिंग के लिए केवल वही सूचनाएं उपलब्ध हैं जो उपयोगकर्ताओं की गुप्त श्रेणी में स्टोर नहीं थीं। ये सभी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक हैं। इस बाबत इंटरनेट नियामक संस्था प्राइवेसी इंटरनेशनल ने कहा है कि फेसबुक को इस तरह की घटना की चेतावनी पहले भी दी गई है। फेसबुक को ऐसे हमलों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments