Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजहरीला केला जप्त: २ व्यापारी फंसे

जहरीला केला जप्त: २ व्यापारी फंसे

फर्रुखाबाद|29july: नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने आज सुबह ही सोता बहादुरपुर गाँव में छापा मारकर जहरीले केले पकाने वाले दो व्यापरियों को पकड लिया.

व्यापारी पप्पू के यहाँ ८ कुंतल तथा जावेद के यहाँ ३ कुंतल जहरीले केले जप्त किये गए. केलों को जमीन में गडवा दिया गया. दोनों व्यापारियों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया. दोनों व्यापारियों के पास जहरीली दवा की दो शीशी मिली.

पौध विकास में सहायक जहरीली शीशी पर लिखा था कि बच्चों की पहुँच से दूर रखें. मुख्या खाद्य निरीक्षक एवी सिंह, निरीक्षक मान सिंह निरंजन तथा वीके जैन ड्रग इन्स्पेक्टर ने नमूने भरकर रिपोर्ट तैयार की.

व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने परसों सातनपुर मंडी से ९०० रुपये कुंतल में केला खरीदा था. मंडी के बाहर दुकान से ७०,७० रुपये में केला पकाने की दवा की शीशी खरीदी थी. यह यही जानते थे कि यह अपराध है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments