फर्रुखाबाद: जनपद से पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी का तबादला हो जाने के बाद नये एस पी जोगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आनंद हत्याकाण्ड का शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्यूआरटी टीमें गठित कर शहर को अपराधमुक्त बनाया जायेगा। शहर में सट्टा व शराब का कारोबार जड़ से खत्म किया जायेगा।
2007 बैच के आईपीएस पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह इससे पहले जनपद मऊ में तैनात रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सीतापुर में पीएसी कमांडेंट भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता के कामों को त्वरित गति से किया जायेगा। जो सिपाही या थानेदार जनता का काम नहीं करेगा उसे निलंबित किया जायेगा। सट्टा और शराब का कारोबार 100 प्रतिशत बंद कराया जायेगा। जिसके लिए क्यू आर टी (त्वरित कार्यवाही टीम) गठित की जायेगी। क्यूआरटी टीम में दो पुरुष व एक महिला टीम होगी।
[bannergarden id=”8″]
माफिया व गुन्डों के खिलाफ अभियान चलाकर जनपद को अपराधमुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने बीते 7 फरवरी को हुए आनंद हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।