Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअंधविश्वास: ३६ घायल ६ मौत के मुंह में

अंधविश्वास: ३६ घायल ६ मौत के मुंह में

फर्रुखाबाद|29july: करिश्माई पीपल का बृक्ष देखने जाते समय ट्रेक्टर की ट्राली पलट जाने से करीब तीन दर्जन ग्रामीण घायल हो गए. जिसमे आधा दर्जन की हालत गंभीर है.

कनौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम भज्जापुर के तीन दर्जन ग्रामीण शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम वानगाँव में करिश्माई पीपल को देखने जा रहे थे.

गावं के ही राकेश के ट्रेक्टर को गावं का ही 15 वर्षीय अनाड़ी धीरेन्द्र चला रहा था. ननिहाल ऐटा में रहने वाला धीरेन्द्र 4 दिन पूर्व ही गावं आया था ट्रेक्टर प्रातः करीव 9 बजे थाना राजेपुर चाचूपुर पेट्रोल पम्प के निकट के से गुजर रहा था, सामने तेजी से आ रहे ट्रक को देखकर धीरेन्द्र घवरा गया.

ट्रक का कट लगने से ट्रेक्टर की ट्राली पूर्वी ओर खंड में पलट गयी ट्रेक्टर पर बैठे लोगो ने ग्रामीणों की मदद से ट्राली को सीधा किया. दुर्घटना के बाद धीरेन्द्र घायलों को विलखता छोड़ कर भाग गया. गावं के ही मनोज ने उसी ट्रेक्टर से घायलों को लोहिया अस्पताल पहुचाया.

2 वर्ष की रागिनी शीला 4 वर्ष की नीलम ३वर्ष के तेजवीर ६वर्ष के रिशव आदि 28 घायलों का उपचार किया गया. एक ही वेड पर दो-दो घायलों को लिटाया गया. अव्यवस्था के कारण अनेको घायल फर्स पर लेटे तड़पते रहे घायलों में अधिकांश महिलाये व् बच्चे सभी लोधी राजपूत है.

ट्राली में भूसा होने के कारण घायलों के शरीर में भूसा चिपक गया था. ट्राली में घायलों का सामान व् जूता चप्पले पडीं थी. घायल को देखने वालों के मुंह से निकला कि अंध विश्वास के कारण यह लोग मौत के करीब पहुँच गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments