वैलेनटाइन डे पर युवाओ में उत्साह, फोन पर ही करना पड़ा प्यार का इजहार

Uncategorized

uफर्रुखाबाद : वक्त बदला, सोच बदली और रिश्ते भी बदले. इस दौरान प्यार करने के अंदाज और इसके इजहार के तरीके भी बदले. आज का प्यार रूमानियत और कल्पना की रेशमी दुनिया से आगे व्यवहारिकता और हकीकत की खुरदरी जमीन पर टिका है. आज की पीढ़ी मोहब्बत के हिंडोले पर झूलते हुए भी व्यवहारिकता की डोर थामे रखती है.जानकार इस बदलाव को समाज में होने वाले बदलावों का नतीजा मानते हैं. सामाजिक बदलाव के साथ निश्चिततौर पर प्यार को जताने के मायने बदले हैं और इसमें एक तरह का खुलापन आया है. युवाओ में सुबह से ही उत्साह दिखा। कुछ प्रेमी एक दूसरे को गिफ्ट देते नजर आये तो कुछ ने मोबाइल फोन से ही अपने प्रेमी से प्यार का इजहार कर डाला।

जेना ने कहा, ‘समाज में बदलाव होते हैं, जिसके साथ बहुत सारी चीजें बदलती हैं’ प्यार को लेकर भी यह कहा जा सकता है. अब प्यार को लेकर खुलापन आया है, जो वैश्विकरण का भी एक परिणाम है. बीते कुछ वर्षों में ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं.इस दौर में ऐसे भी युवा हैं जो प्यार में जीने-मरने की कसमों को गुजरे जमाने की बात मानते हैं. जब लैला-मजनू, हीर-रांझा, शीरी-फरहाद, सोनी-महिवाल और रोमियो-जूलियट के मोहब्बत के किस्सों को सुना सुनाया जाता था.

[bannergarden id=”8″]

आईआईटी दिल्ली से उत्तीर्ण और अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी चला रहे 27 वर्षीय योगेश गोयल कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि प्यार एक बहुत खूबसूरत चीज है, लेकिन आज के दौर में बहुत सारी चीजें बदली हैं तो प्यार को लेकर लोगों को सोच भी बदली है.’ हमारी पीढ़ी के लोग अब कल्पनाओं में नहीं जीते, वे व्यवहारिकता को महत्व देते हैं. प्यार में व्यवहारिकता एक महत्वपूर्ण तत्व है.

वह कहते हैं, यह भी है कि आज की पीढ़ी बहुत सारी बातों को ध्यान में रखकर ही किसी रिश्ते में पड़ती है. ऐसा नहीं है कि हमारी पीढ़ी में भावुकता नहीं हैं, लेकिन वह भावुक होने से ज्यादा व्यवहारिक है. इस दौर में लड़कियां का जोर भी ‘लांग टर्म कमिटमेंट’ और व्यवहारिकता पर है.

नोएडा के एक बीपीओ कंपनी में कार्यरत 24 साल की भूमिका वाधवा कहती हैं, ‘आज के जमाने में लड़कियां रिश्ते में लांग टर्म कमिटमेंट चाहती हैं. इसके साथ वह व्यवहारिकता को तवज्जो देती हैं.’

वेलेनटाइन डे के संदर्भ में उनका कहना है, ‘मेरा मानना है कि प्यार के लिए कोई एक दिन नहीं होना चाहिए. इस दिन के लिए मैं इसलिए खास मानती हूं कि बहुत सारे लोग इस दिन प्यार का इजहार कर पाने की हिम्मत जुटा पाते हैं. मेरा मानना है कि प्यार किसी एक दिन या किसी खास मौके का मोहताज नहीं है.