बैड पर प्रसव हो गया तो परिजनों ने काटा बबाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के महिला ओपीडी में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब अस्पताल के बार्ड में भर्ती महिला के बैड पर ही प्रसव हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।

मंगलवार को शहर क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई निवासी रिंकी पत्नी संदीप को प्रसव पीड़ा होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक रिंकी ने एक बच्ची को बैड पर ही जन्म दे दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद रिंकी के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा और इस सम्बंध में सीएमओ को अवगत कराया। सीएमओ ने फोन पर ही महिला सीएमएस लोहिया डा0 अचला से मामले को ठीक करने की हिदायत दी। इसके बाद बुधवार को महिला सीएमएस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में महिला सीएमएस डा0 अचला ने बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है। इस बजह से महिला को आपरेशन रूम में ले जाने में कुछ विलम्ब हो गया था। बैड पर बच्चा बिलकुल स्वस्थ पैदा हुआ। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं। परिजनों ने बेबजह ही बबाल काटा। महिला को अभी छुट्टी नहीं दी गयी है।