आग लगने से 25 बीघा गन्ने की फसल स्वाहा, किसान झुलसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम गाड़ीपुर में गन्ने के खेत में आग लगने से 25 बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गयी। सूचना देने के बाद भी फायरब्रिगेड काफी विलम्ब से पहुंची। आग में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

[bannergarden id=”8″]

गाड़ीपुर निवासी नन्हूं के गन्ने के खेत में बुधवार को आग लग गयी। आग की लपटें देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गयी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गयी। आग पर काबू न पाते देख ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी। सूचना के बाद भी फायरब्रिगेड काफी देरी से पहुंची। तब तक गन्ने की 25 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। आग में गाड़ीपुर निवासी सुभाष गंभीर रूप से झुलस गया। आग की सूचना पर एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। झुलसी अवस्था में सुभाष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।