Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रेमिका के लिए जान देने को आमादा

प्रेमिका के लिए जान देने को आमादा

फर्रुखाबाद|28july: प्रेमिका के द्वारा प्रेम का इजहार न किये जाने के गम में युवक अंचल ने जहर खाकर जान देने का असफल प्रयास किया.

थाना कमालगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी स्व० रामसेवक तेली के २२ वर्षीय पुत्र अंचल ने सायं सल्फास खा लिया. भाभी लज्जावती उसे प्राथमिक अस्पताल ले गयी. वहां से अंचल को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया.

बेहोशी की हालत में अंचल बडबडाता रहा कि मेरी प्रेमिका मुहब्बत को बुलाओ उसके बिना ज़िंदा नहीं रह पाऊंगा. विधवा लज्जावती ने बताया कि देवर पड़ोस में गुप्ता परिवार की बीए में पढ़ने वाली छात्रा से प्रेम करता है.

जब कि लड़की शराबी देवर को कतई नहीं चाहती है. देवर ने धमकी दी है कि आज तो तुमने बचा लिया अगर प्रेमिका ने शादी नहीं की तो किसी दिन जान दे ही दूंगा. अंचल को ग्लूकोज की बोतल हाँथ में मजनू की तरह अस्पताल में घूमते देखा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments