Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ के नवीनीकरण प्रकिया समाप्‍त

कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ के नवीनीकरण प्रकिया समाप्‍त

imagesफर्रुखाबाद : निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा 12 फरवरी 2013 को कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका व‍िद्यालयों में संवि‍दा पर कार्यरत शैक्षिक स्‍टाफ जैसे – वार्डेन, पार्ट टाईम टीचर, फुलटाईम टीचर, लेखाकार सहित शिक्षणेत्‍तर स्‍टाफ के नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्‍त कर दी है, और सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को 12 महीने का मानदेय दिये जाने के आदेश जारी किये गये है।

विदित है कि कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विधालय नबावगंज जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत  शैक्षिक स्‍टाफ की संविदा समाप्‍त करने से विधालय की शिक्षण व्‍यवस्‍था पूरी तरह से वाधित हो गई, जिसको दष्‍‍ट‍गि‍त रखते हुए परियोजना निदेशक द्वारा यह निर्देश जारी किये गये है, उनके द्वारा शिक्षामित्रों की भॉति इनका भी नवीनीकरण नहीं किया जायेगा, उनके द्वारा निम्‍न निर्देश जारी किये गये ।

[bannergarden id=”8″]
जिन शिक्षकों/कर्मचारियों का आचरण व्‍यवहार अच्‍छा रहा है और उनके विरूद्व कोई भी शि‍कायतें नही उनका नवीनीकरण स्‍वत- ही माना जायेगा। यदि किसी शैक्षिक स्‍टाफ/कर्मचारी का आचरण व्‍यवहार संतोषजनक नही है, तो उस सम्‍बन्‍ध में सम्‍बन्धित अधि‍कारी साक्ष्‍यों सहित 31 मई तक जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करेगा, उसको 10 जून तक जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करना होगा, 10 जून तक आदेश न होने पर स्‍वत- नवीनीकरण मान लिया जायेगा। अत: असतोंषप्रद कर्मि‍यों के सम्‍बन्‍ध में यथा सम्‍भव निर्णय लेना सुनिश्चित करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments