दिनॉक 12-02-2013 को टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती सम्बन्धी कार्यवाही मा0 न्यायालय में कडी सुरक्षा के बीच बहस की गई, मा0 न्यायालय द्वारा सचिव, उ0प्र0शासन को टी0ई0टी0 परीक्षा में हुई धांधली के सबूत प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में अगली तिथि 20-02-2013 रखी गई। विदित है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति को रदद करते हुए शैक्षिक गुणाकों के आधार पर चयन की कार्यवाही की जा रही है, जबकि विशेष अपील द्वारा टी0ई0टी0 को मेरिट का आधार बनाकर भर्ती की मॉग कर रहे है, जिस सम्बन्घ में शासन द्वारा अवगत कराया गया कि विगत सम्पन्न हुई टी0ई0टी0 परीक्षा में धांधली हुई, जिसके मददेनजर टी0ई0टी0 को मेरिट न बनाकर शैक्षिक गुणांकों का आधार लिया गया।
UPTET उत्तीर्ण शिक्षक भर्ती की अग्रिम तिथि 20-02-2013 निर्धारित
RELATED ARTICLES