Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबसंती देवी ने ली ब्लाक प्रमुख पद की शपथ

बसंती देवी ने ली ब्लाक प्रमुख पद की शपथ

narendra singh- basanti deviफर्रुखाबाद : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को एसडीएम सदर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें राज्यमंत्री ने कस्बा में पालीटेक्निक जल्द बनवाने की बात कही। कहा कि ब्लाक कार्यालय के जर्जर भवन की जगह नई बिल्डिंग बनेगी।

मोहम्मदाबाद ब्लाक कार्यालय परिसर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव की भाभी बसंती देवी को सोमवार दोपहर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहां बीडीसी, प्रधानों व समर्थकों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बसपा कार्यकाल में हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में बिना गिनती के ही परिणाम घोषित करके तीन वोटों से बसंती देवी को हरा दिया गया था। बसपा सरकार में लोग घुटन महसूस कर रहे थे। सभी प्रधानों को उनका हक दिलाकर तेजी से विकास कार्य होंगे। मोहम्मदाबाद में पॉलीटेक्निक बनेगा तथा छपाई कारखाने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होगा।

[bannergarden id=”8″]

ब्लाक के जर्जर भवन की जगह नई बिल्डिंग बनेगी। सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री व अधिकारी ब्लाक में बैठ कर बेईमानी कराते रहे। सचिन यादव लव ने कहा कि ब्लाक में विकास की गति रुक गई थी। कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, ओमपाल सिंह चंदेल, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सत्येंद्र यादव भोला, संतोष चौधरी, राकेश यादव, मनमोहन मिश्रा, सुनील राठौर ने संबोधित किया। भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे और बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments