Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचार्ज लेने से पहले डीएम ने भेजा मीटिंग का एजेंडा

चार्ज लेने से पहले डीएम ने भेजा मीटिंग का एजेंडा

DMPawan Kumar, IAS2फर्रुखाबाद: नये जिलाधिकारी पवन कुमार ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का एजेंडा भेज दिया है। सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराह्न तीन बजे विकास भवन सभागार में नवागंतुक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।

विदित है कि सूबे में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में जनपद में जिलाधिकारी के तौर पर पवन कुमार को तैनात किया गया है। उनके मंगलवार को यहां पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। नवागंतुक जिलाधिकारी ने अपने आगमन की सूचना के साथ ही मंगलवार को ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किये जाने का निर्देश भी दे दिया है। सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को अपराह्न तीन बजे विकासभवन सभागार में आहुत की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments