Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकब्जे से बाहर है मुख्यमंत्री का खास समर्थक ठेकेदार..

कब्जे से बाहर है मुख्यमंत्री का खास समर्थक ठेकेदार..

फर्रुखाबाद|28july: गुलाबी गैंग ने आज घटिया निर्माण कार्य के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन कर गुंडों को डंडे दिखाए.

नगर में आन्दोलन की कमान महिलायों ने संभाली

जिला कमांडर अंजली यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने घटिया निर्माण का निरीक्षण किया. तथा मदार बाडी से जुलूस निकालकर नित्गंजा तिराहे पर जाम लगा दिया. हाँथ में डंडे लहराते हुए महिलाओं ने नारे लगाए कि हम भारत की नारी हैं. फूल नहीं चिंगारी है. जो अधिकारी गंदा है, उसके लिए हाँथ में डंडा है जो अधिकारी न्यायी है, वह हमारा भाई है.

संपत पाल, अंजली यादव, गुलाबी गैंग जिन्दावाद. गर्मी व् धूप में जाम में फंस जाने पर राहगीरों को काफी परेशानी हुयी. जिला कमांडर ने उस रिक्से को जाने दिया जिस पर महिला बीमार बच्चे को दिखाने अस्पताल जा रही थी.

एक और ज्ञापन दिया

अंजली ने मौके पर पहुँच नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर को ज्ञापन दिया. मजिस्ट्रेट ने कार्यवाई करवाने का वायदा किया. अंजली ने बताया कि स्थानीय पीड़ित लोगों ने मुझसे आई टी आई चौराहे से मदर बाडी तिराहे पर घटिया सड़क बनाने व् नाली न बनाये जाने की शिकायत की थी.

प्रशासन का कहना है-

जब इस सम्बन्ध में चेयर मैन मनोज अग्रवाल से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार मुख्यमंत्री का ख़ास समर्थक है, हमारे कब्जे से वाहर है. मालूम हो कि मनोनीत सभासद प्रताप नारायण ने ही इस सड़क को बनवाया है, जो वसपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments