Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized३ माह से कहाँ है किशोरी ?

३ माह से कहाँ है किशोरी ?

फर्रुखाबाद|28july: शहर कोतवाली पुलिस ने बीते ३ माह पूर्व भगाई गयी किशोरी ज्योति के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने अदालत के आदेश पर श्याम नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह की विधवा पत्नी विमला देवी की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है.

जिसमे थाना मऊदरवाजा के ग्राम फतेहपुर कुवेरपुर निवासी वादाम सिंह, उनकी पत्नी राम सुखी, बेटा ब्रजेश व् संजीव गढ़ी कोहना कवादी गली निवासी राकेश व् उसकी पत्नी रामा तथा शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम भुजिया निवासी वलवीर को अभियुक्त बनाया गया है.

रिपोर्ट के मुताविक मेडिकल कालेज कन्नौज में नौकरी करने वाली विधवा विमला देवी के बच्चे श्याम नगर में जेठ राम सिंह के पास रहते हैं. किरायेदार ब्रजेश विमला की १४ वर्षीय पुत्री ज्योति को १७ अप्रैल को बहला फुसलाकर भगा ले गया था.

ब्रजेश ने ज्योति को बुआ के बेटे राकेश के घर तथा उसके भाई संजीव के घर एवं दोस्त वलवीर के घर ले गया. जब पुलिस ने विधवा की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments