फर्रुखाबाद : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 16वीं पुण्य तिथि पर आयोजित मसाल जुलूस में भाजपाइयों की भारी भीड़ के साथ जन सैलाव उमड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में मसाल लेकर ब्रह्मदत्त, मेजर, वरुण व प्रभा के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूर्व मंत्री पुत्र मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 16वीं पुण्य तिथि पर भारी भरकम इंतजाम किये हैं। पूरा शहर होर्डिंगों व पोस्टरों से पटा पड़ा है। पटेल पार्क में वरुण गांधी 10 फरवरी रविवार को 11 बजे एक संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने एक विशाल मसाल जुलूस निकाला। मसाल जुलूस रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वरनाथ मंदिर से शुरू होकर नारेबाजी करता हुआ चौक से लोहाई रोड पर पहुंचा। जहां भारतीय पाठशाला के निकट जुलूस समाप्त हुआ। जहां भाजपाइयों ने स्व द्विवेदी को याद किया।
[bannergarden id=”8″]
वहीं पटेल पार्क में होने वाली संकल्प सभा के लिए वरुण का मंच व मैदान में अन्य तैयारियां लगभग देर शाम तक पूरी कर ली गयी। दूर दराज के क्षेत्रों से भी भीड़ पटेल पार्क में पहुंचने की बात कही जा रही है। भाजपाइयों ने कई हजार लोगों के बैठने का इंतजाम पटेल पार्क में किया है। मंच के आगे डी भी बनायी गयी है।
जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राठौर, पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा, भास्करदत्त द्विवेदी, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, संजय गर्ग, हिमांशु गुप्ता, रूपेश गुप्ता, उमर अंसारी, अरशद अली खान, प्रकृतिदेव पाण्डेय ठकुरी सहित भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम में पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू नजर नहीं आये।