Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसावधान: नौकरी या ठगी का धंधा ?

सावधान: नौकरी या ठगी का धंधा ?

फर्रुखाबाद|27july: बेरोजगार युवक साबधान हो जाएँ. शहर फर्रुखाबाद के डिग्गी ताल के आलीशान कार्यालय में बेरोजगारों को नौकरी देने की नयी दूकान खुल गयी है.

विप्रो मैनेजमेंट कन्सल्टेंसी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के फार्मो को बेरोजगार युवक खरीदने लगे हैं. नौकरी देने की जिम्मेदारी ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार सागर व् सहायक मैनेजर प्रियंका सोनी पर है. १५० रुपये में बेंचे जाने वाले आवेदन पत्र में मार्केटिंग ब्रांच मैनेजर के लिए इंटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए हाई स्कूल तथा फील्ड ऑफिसर पद के लिए कक्षा ८ योग्यता माँगी गयी है.

देश में ५०० से जयादा ब्रांचे खोलकर २ लाख पदों की भर्ती के लिए मात्र ५ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर टिक लगाकर ३३ प्रतिशत नम्बर, ४५ मिनट में लाने होंगे. पास हो जाने पर ४५ दिन से ३ माह की ट्रेनिंग के दौरान ५ से ८ हजार रुपये तक मिलेंगे. वेतन ११ हजार से २५ हजार तक तथा ६२ साल तक नौकरी की शत प्रतिशत गारंटी.

मजे की बात तो यह है कि टाटा बिरला जैसी कंपनी के आवेदन पत्र पर किसी पदाधिकारी तथा कार्यालय का पता व् फोन न० तक नहीं है. शाहजहांपुर सदर कोतवाली के मोहल्ला विजलीपुरा का निवासी वताने वाले आशीष सागर यह नहीं बता सके कि नियुक्ति के बाद युवकों को क्या काम करना होगा. उन्होंने हैदर का जो मोबाइल न० बताया उसपर अजय दीप मिश्र नामक व्यक्ति ने बात की.

अजय ने स्वयं को लखनऊ का ब्रांच मैनेजर बताया वह भी नौकरी कार्य के बारे में जानकारी नहीं दे सके. उन्होंने हैदर का न० बताया वह बंद है. कन्नौज चूड़ी वाली गली निवासी वताने वाली सहायक प्रवन्धक प्रियंका सोनी ने बताया कि ११ हजार मासिक पर नियुक्ति हुयी है. २ माह का वेतन भी मिल चुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments