Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेटे के गम में बिलखता युवक

बेटे के गम में बिलखता युवक

फर्रुखाबाद27july: पुलिस के चंगुल में फंसा युवक शकील बेटे का चेहरा न देख पाने के कारण फूट-फूट कर रोया.

नगर के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां निवासी इद्दन अली का बेटा शकील अब किसी भी कीमत पर पत्नी कैकशा को हासिल करना चाहता है. पत्नी व् ४ साल के एक मात्र पुत्र मुदस्सिर के वियोग में वह बुरी तरह टूट गया है.

दुर्भाग्य से वह पत्नी से बातचीत करने के प्रयास में शहर कोतवाली के चंगुल में फंस गया है. दिल्ली में जरदोजी का कार्य करने वाले शकील का ग्राट्गंज निवासी शमीम की बेटी कैकशा से १९ मई २००२ में निकाह हुआ.

शकील ने बताया कि परिवार वालों के भड़काने पर कैकशा ७ अगस्त २००९ को दिल्ली स्थित आवास से ८५ हजार के गहने व् बच्चे को लेकर बिना बताये मायके चली गयी. जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. पत्नी को भेजने लिए सास व् ससुर को नोटिस दिया तो उन्होंने पत्नी को बहलाकर उससे हमारे विरुद्ध अदालत में मुकद्दमा दायर करवा दिया.

बीते दिन पत्नी फतेहगढ़ गयी तो मैंने उससे बेटे के वारे में जानकारी करने बात-चीत की. तभी एक युवक मेरे साथ मारपीट करने लगा. मै उसे पकड़ कर एसपी कार्यालय ले गया. शकील ने बताया कि ससुराल वालों ने बच्चे को गायब कर दिया है. बच्चे की याद आते ही उसकी आँखों से आँसू टपकने लगे.

उसने बताया कि बेटे के पैदा होने पर आपरेशन में ३५ हजार रुपये खर्च किये थे. पत्नी कोतवाली मिलने आयी वह साथ चलने को तैयार हो गयी. लेकिन सास जीनत पत्नी को मेरे पास से उठा ले गयी और उसे भड़का दिया. बड़ी साली सीमा ने भी पत्नी को गुमराह किया है. सीमा ने तीसरी वार नजाकत से निकाह किया है.

पुलिस ने शकील के साथ ही कन्नौज थाना के आलम सैका पुर्वा निवासी नाई आरिफ को भी पकड़ा है. आरिफ ने बताया कि शमीम मेरा चाचा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments