Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदलित परिवार के 3 सदस्यों की हत्या

दलित परिवार के 3 सदस्यों की हत्या

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दलित परिवार के तीन सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिले के धनौरा इलाके में मुखराम (55 वर्ष), उसकी पत्री ज्ञानवती (50 वर्ष) और छोटे बेटे राहुल (22 वर्ष) की सोमवार देर रात घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई।

धनौरा थाना प्रभारी संजय तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई। मृतकों के गले और पेट में गहरे जख्मों के निशान मिले हैं। तिवारी ने कहा कि हत्या के कारणों और हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद भी एक कारण हो सकता है।

पुलिस को आशंका है कि घटना के बाद से घर से लापता मुखराम के ब़डे बेटे शिवपाल (26 वर्ष) का इन हत्याओं के पीछे हाथ हो सकता है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके मिलने के बाद ही मामला पूरी तरह से साफ होगा। तिवारी के मुताबिक प़डोसियों से पता चला है कि पिछले दिनों संपत्ति के बंटवारे को लेकर शिवपाल ने पूरे परिवार से झग़डा किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments