अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized
imagesफर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 6 फरवरी को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :
दिनांक 6 फरवरी को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24 शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78शुभ वर्ष : 2013, 2016, 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 6, 15, 24 है उनके लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। कभी उत्तम सफलता तो कभी कम। गुरु जैसे ही वृषभ राशि पर गोचर में आएगा तब वह निष्क्रिय होगा। इस स्थिति में आप मनमाफिक सफलता पाने में सफल होंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक सफलता मिलेगी। मकान का सपना पूरा होगा। प्रेम के मामलों में मिली-जुली स्थिति रहेगी। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, लेकिन सतर्कता अवश्य रखना होगी। सौन्दर्य के प्रति रूझान बढ़ेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां अधिक रहेगी। नौकरीपेशा सावधानी रखें। बेरोजगारों के लिए समय परिश्रमपूर्ण रहेगा।

मूलांक 6 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* नेपोलियन बोनापार्ट
* दलाई लामा
* अकबर
* टीना अंबानी
* सुभाष घई
* एआर. रहमान

[bannergarden id=”8″]

राशिफल 06 फरवरी 2013, बुद्धवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)
अब आपको ऐसा लग रहा है जैसे आपके लिए सबकुछ आसान है. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 2 है. नम्रता व व्यवहारकुशलता कार्य में सफलता देगी। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। समीप का वातावरण प्रतिकूल रहेगा।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

अपने विचार को मजबूती से रखने में कोई गलत बात नहीं है. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 13 है. संकोच तथा विचारों में अभिव्यक्ति की कमी के कारण आपको हानि उठाना पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी से मदद की आशा न करें। परिवार की समस्या रहेगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आप अपने जीवन को वैसे ही बना सकते है जैसा आप चाहते हैं. आपका लकी रंग रेड लकी नंबर 29 है. आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के साथ कहासुनी हो सकती है। व्यापार में बाधाएं, हानि हो सकती है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

यह समय किसी भी तरह का बदलाव लाने के लिए ठीक समय नहीं है. आपका लकी रंग सी ग्रीन लकी नंबर 3 है. दूरदर्शिता से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं। किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आपने जो काम किया था उसके परिणाम देखने का समय आ गया है. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 8 है. कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार संभव है। कानूनी मामलों में सावधानी रखें। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। व्यापार अच्छा चलेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

यह आपके लिए रोमांटिक रहने वाला है, आपकी नजर में कोई है भी जो जल्द ही आपका होने वाला है. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 14 है. दूसरों की देखादेखी नहीं करें। आवश्यक खरीदी होगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति होगी। जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)
आपकी रचनात्मका एक चरम सीमा पर है. आपका लकी रंग वर्मिलियन और लकी नंबर 15 है. प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट होगी। आर्थिक कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा। अनावश्यक काम में समय बर्बाद न करें। जल्दबाजी में कोई काम न करें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज आप देखेंगे की आपने जो डाइट फोलो की है उसके परिणाम सामने आने शुरु हो गए हैं. आपका लकी रंग स्टील ग्रे और लकी नंबर 6 है. आपकी बुद्धि और सूझ-बूझ की समाज और परिवार में सराहना होगी। अवसर हितकर होंगे। राजकीय कार्य में सफलता की संभावना है।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

अगर आप किसी समझौता में पड़ते हैं तो आप इसमें उलझ सकते हैं. आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 10 है. भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। धन के निवेश की योजना आपके लिए लाभदायक रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आपको अपने जीवन में सही दिशा मिल सकती है. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 12 है. व्यापार में नई योजना क्रियान्वित होगी। खर्चों में कमी का प्रयास करें। मित्रों, भागीदारों से वाद-विवाद की स्थिति को टालें। गलत निर्णय आपको चिंता में डालेंगे।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

अगर आप अपने आप को बदलता देख रहे हैं तो सुनिश्चित कर ले कि यह बदलाव सही हो. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 1 है. कार्यक्षमता बढ़ने से उत्साह बढ़ेगा। अपरिचित व्यक्तियों का सहयोग आपमें विश्वास का संचार करेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आप देखेगे कि आपने जीतना सोचा था आपनी क्षमता उससे कही ज्यादा है. आपका लकी रंग स्कार्लेट और लकी नंबर 19 है. आर्थिक स्थिति के कारण मन में तनाव रहेगा। शत्रु आपके कार्यों में विघ्न डालेंगे। रचनात्मक कार्य से आपकी प्रगति होगी।