सीमा विवाद में एक घंटे तक नाले में पड़ा रहा शव

Uncategorized

shavफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली व थाना मऊदरवाजा की सीमा पर स्थित मोहल्ला बाग रुस्तम के नाले में एक अधेड़ का शव सीमा विवाद के चलते पड़ा रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

बाग रुस्तम निवासी दाविर अहमद के मकान व कब्रिस्तान के निकट नाले में एक अधेड़ के शव को मोहल्ले के ही एक बच्चे ने पड़ा देखा। शव देखकर बच्चा अचानक चिल्लाने लगा।

[bannergarden id=”8″]

बच्चे को चिल्लाता देख मौके पर अन्य मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गये। मामले की सूचना थाना मऊदरवाजा व शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन मऊदरवाजा पुलिस घटना पर झांकने तक नहीं पहुंची। सीमा विवाद के चलते अधेड़ का शव एक घंटे तक नाले में ही पड़ा रहा। बाद में कोतवाल रूम सिंह यादव ने शव को लोहिया अस्पताल के शवगृह भिजवाया। 50 वर्षीय अधेड़ सफेद रंग का कुर्ता व काले रंग की पेंट पहने हुआ था। स्थानीय नागरिकों के अनुसार अधेड़ को सोमवार को देर शाम मोहल्ले में ही घूमते देखा गया था। लेकिन उसकी मूलरूप से पहचान नहीं हो सकी। कई घंटे बाद एसआई सूरतराम वर्मा ने शव का पंचनामा भरा।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शिनाख्त के चक्कर में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।